Home उत्तराखण्ड टेªवल एजेंट तीर्थयात्रियों को लगे हैं लूटने में

टेªवल एजेंट तीर्थयात्रियों को लगे हैं लूटने में

696
0
SHARE
देहरादून। उत्तराखन्ड सरकार  जहां एक ओर अन्य राज्यों से आने वाले तीथॅयात्रियों के स्वागत को सभी व्यवस्धा चाक चौबन्द करने में जुटी हुयी  है वही दिल्ली व नोयडा की ट्रेवल एजेन्सी देवभूमि उत्तराखन्ड  में आने वाले तीथॅयात्रियों को ठगने का काम कर रही हैं। ऐसा ही एक मामला आज उजागर हुआ है। कोयम्बटूर से 38 तीथॅयात्रियों के एक दल ने चारधाम यात्रा के लिए  नोयडा स्थित  ट्रेवल एजेन्सी क्रियेटिव इन्डिया से अनुबन्ध किया था और रकम भी उसके खाते में जमा करवा दी थी। तय हुआ था कि तीधॅयात्रियों को हवाई मागॅ से ले जाया जायेगा। ट्रेवल एजेन्ट राजीव जिसका मोबाइल न,  9711187298  है ने ऐन वक्त पर उक्त तीथॅयात्रियों को हवाई मागॅ से ले जाने में असमथॅता जता दी। तीथॅयात्रियों के काफी मिन्नत के बाद एजेन्ट ने उन्हें गाड़ियो से आज दिनांक 28 अप्रैल को उत्तरकाशी स्थित सत्यम लाॅज मे छोड़ दिया और गाड़ी लेकर वापस चले गया। कोयम्बटूर के तीथॅयात्री परेशान हालत में हैं। देवभूमि के नाम पर तीथॅयात्रियों के साथ धोखा व ठगी करने वाले ऐसे ट्रेवल एजेन्ट के खिलाफ दन्डात्मक कायॅवाही करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here