Home उत्तराखण्ड नानकमत्ता पुलिस ने आधा दर्जन शराब की भट्टिया  तोड़ी ।

नानकमत्ता पुलिस ने आधा दर्जन शराब की भट्टिया  तोड़ी ।

425
1
SHARE

नानकमत्ता नदी किनारे चल रही आधा दर्जन अवैध कच्ची शराब की भट्टियों  के ठिकानों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लहन नष्ट कर मौके से सैकड़ों लीटर शराब तथा उपकरण बरामद किए। छापे की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए पुलिस ने फरार शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बरिंदर  जीत सिंह के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने   ग्राम डाक भुजिया, जौला साल के सुतलीमठ जंगल में   नदी किनारे अलग अलग स्थानों पर चल रही आधा दर्जन अवैध कच्ची शराब की भठ्ठीयों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर हजारों लीटर लहन नष्ट किया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि फरार शराब तस्कर सुबेग सिंह उर्फ छवेग सिंह, पाल सिंह उर्फ रिसपाल, सुच्चा सिंह, जसवंत सिंह, सुखवंत सिंह, सतनाम सिंह निवासीगण बिडौरा मझोला  के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा(60)2  के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। छापा मारने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, दरोगा अवनीश कुमार, रोहित चौधरी, नवनीत कुमार ,प्रकाश आर्य, शामिल है।

1 COMMENT

  1. fantastic post, very informative. I ponder why the opposite specialists of this
    sector do not realize this. You should proceed your writing.

    I am confident, you have a huge readers’ base already!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here