Home उत्तराखण्ड गैरसैंण में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम का दौरा

गैरसैंण में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम का दौरा

396
0
SHARE

विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को भराडीसैंण में सभी आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को 29 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं को चाक चैबन्द करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

भराडीसैंण में आगामी 03 से 07 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र प्रस्तावित है। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, विद्युत, वाहन आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सत्र के सफल आयोजन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी, व्यवस्था प्रभारी, सहप्रभारी एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपें गए दायित्वों का निर्वह्न करने के निर्देश दिए। कहा कि विस सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नही होनी चाहिए। सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को कन्ट्रोल रूम में सक्षम कार्मिकों की तैनात भी रखने के निर्देश दिए।

बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कार्मिको की तैनाती करने, पुलिस जवानों के ठहरने, भोजन और सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा। वीवीआईपी, वीआईपी, अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए आवास आवंटन के साथ ही सभी आवासों में ठहरने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा। विधानसभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए वेड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था करने को कहा।

जल निगम को सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पेयजल के लिए किसी भी दशा में सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल नही किया जाएगा। इसलिए सत्र के दौरान शुद्व पेयजल आपूर्ति के लिए सप्लाई होने वाले पानी का परीक्षण करना सुनिश्चित करें और साथ ही आवासों एवं विधानसभा परिसर में आरओ की व्यवस्था करें। वही जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था करने को कहा। सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सत्र के दौरान किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली एवं गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल व पेटोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। इसके साथ गैस सिलेण्डर एवं खाद्यान्न आपूर्ति की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विधानसभा परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत गैरसैंण को आवश्यक सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। वाहनों की समुचित व्यवस्था हेतु सभागीय परिवहन अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गए। ठण्ड को देखते हुए सत्र के दौरान वन निगम को पर्याप्त मात्रा में लकडी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम कौस्तुभ मिश्र, सीटीओ डा0 तंजीव अली आदि सहित भोजन, आवास, पेयजल, विद्युत, सफाई, वाहन आदि व्यवस्थाओं के लिए नामित नोडल, प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here