हरिद्वार के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, पीछे लगी पुलिस; 60 से 70 छात्रों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में छात्रों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे सड़कों पर लग्जरी गाड़ियों में स्टंट और हुड़दंग कर रहे हैं । एक छात्र ने हाथ में असलहा लेकर हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने 60-70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान करने में जुटी है।

निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच सड़कों पर हुड़दंग और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 60 से 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पुलिस टीम वीडियो के आधार पर आरोपित छात्रों को चिन्हित करने में जुट गई है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रानीपुर भेल के स्पोर्ट्स स्टेडियम के आसपास कुछ छात्र लग्जरी गाड़ियों में स्टंट और हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। एक छात्र ने हाथ में असलहा लेकर हवाई फायरिंग भी की।
सभी छात्र रानीपुर क्षेत्र के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्होंने सिडकुल के फाइव स्टार होटल में फेयरवेल पार्टी बुलाई थी। इसके बाद छात्र रौब जमाने के लिए सड़कों पर निकल पड़े।

20-25 गाड़ियों पर सवार थे 60-70 छात्र
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। रानीपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल की तहरीर पर 20-25 गाड़ियों में सवार 60-70 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हुडदंग, हवाई फायर करने और यातायात व्यवस्था बाधित करते आमजन के जीवन व उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को संकट में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक टीम वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर रही है। बताया कि नाबालिगों को पार्टी के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले होटल की जानकारी ली जा रही है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लापता युवती का सुराग देने की एवज में मांगी रंगदारी

हरिद्वार: घर से लापता युवती का सुराग बताने की एवज में उसके पिता से 20 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित पिता ने इस संबंध में अज्ञात आरोपित के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शिवकुमार निवासी ब्रह्मपुरी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी साक्षी बीते सितंबर माह से लापता है। उसकी बेटी अपना लैपटॉप ठीक कराने की बात कहकर घर से गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। सब जगहों पर खोजबीन के बावजूद उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका।

पुलिस को भी सूचना दी गई थी। आरोप है कि अक्तूबर माह से उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से लगातार कॉल कर रही है। कॉल कर रहा शख्स उसकी बेटी के संबंध में जानकारी देने पर 20 लाख की रकम मांग रहा है। बताया कि इससे उसका परिवार भयभीत है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here