Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर के डॉक्टरों के लिए पैसा बन गया है भगवान ,गरीब भटक...

रुद्रपुर के डॉक्टरों के लिए पैसा बन गया है भगवान ,गरीब भटक रहे हैं दर-दर

109
1
SHARE

रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के डॉक्टरों के लिए पैसा भगवान बन गया है गरीब दर-दर भटक रहे हैं और जिला चिकित्सालय के डॉ बिना पैसे के किसी की सुनने को तैयार नहीं है उत्तराखंड सरकार के सारे नियमों को ताक में रखकर रुद्रपुर के डॉक्टर प्राइवेट रुप से अपने अपने घरों पर मरीज देख रहे हैं मेडिकल स्टोर से दवा लिख रहे हैं और जांच के लिए भी प्राइवेट लैब में भेज रहे हैं परंतु कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान देने वाला नहीं है आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इस आज से अपना इलाज कराने आते हैं कि सरकारी अस्पताल में उनका इलाज फ्री होगा लेकिन यहां बैठे डॉक्टर मरीजों को घर पर देखने के लिए कह देते हैं और घर पर ₹400 का पर्चा बनाकर प्राइवेट रूप से उनका इलाज करते हैं प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा लिखते हैं प्राइवेट लोगों से जांच कराते है यहां तक कि जिला चिकित्सालय में भी यहां के डॉक्टर खुलेआम पैसा लेते हैं भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने लिखित में इसकी शिकायत स्वास्थ्य व जिला प्रशासन से की है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि उत्तराखंड सरकार के नियमानुसार सरकारी चिकित्सालय में तैनात कोई भी डॉक्टर प्राइवेट रूप से अपने घर पर मरीज नहीं देख सकता बावजूद इसके जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन डॉक्टर एम के तिवारी सरकारी आवास में ही प्राइवेट रुप से मरीजों को देखते हैं ।बाकायदा उसके लिए उनके घर पर उनके असिस्टेंट रखे हुए हैं एक मेडिकल स्टोर निश्चित किया हुआ है और खुलेआम गरीबों का शोषण किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सब कुछ देख कर भी चुप बैठा है भाई जरा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार द्वारा जिलाधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहित तमाम लोगों को लिखित में इसकी शिकायत भी की गई की है

1 COMMENT

  1. After checking out a handful of the blog articles on your web page, I truly like your technique of writing a blog.
    I book marked it to my bookmark site list and will be checking back
    soon. Please check out my website too and let me know your opinion.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here