Home उत्तराखण्ड चोरों ने दुकानो के ताले तोड़ लाखों का माल उड़ाया

चोरों ने दुकानो के ताले तोड़ लाखों का माल उड़ाया

333
0
SHARE

रुद्रपुर। सुरक्षित शहर के पुलिसिया दावों के बीच सक्रिय हुए चोरों ने एक बार फिर पुलिसिंग को धता बताते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। लग्जरी आई 20 कार में सवार हो कर आए चोरों ने किच्छा बाईपास रोड पर पहले दो दुकानों के ताले तोड़े। जब इसमे वह सफल नहीं हुए तो चोरों ने एक मोबाइल शॉप को टारगेट किया और महज दो मिनट में चोरों ने दुकान में रखे 12 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे चोरों को जब चैकीदार ने रोकने की कोशिश की तो चोरों ने कमर में खुसी पिस्टल निकाल कर चैकीदार पर तान दी और आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। इन सबके बीच पुलिस जल्द चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है। किच्छा बाईपास रोड स्थित मुख्य बाजार में सागर मोबाइल शॉप है। रात करीब पौने तीन बजे आई 20 कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने इसी दुकान को अपना निशाना बनाया और शटर में लगे ताले तोड़ डाले, लेकिन वह शटर खोल नहीं सके। इस दुकान में नाकामी हाथ लगने के बाद चोर पास ही स्थित गुरुनानक ज्वैल्र्स जा पहुंचे। यहां भी चोरों ने शटर का ताला तोड़ डाला, लेकिन अपनी नीयत में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने निशाने पर आई एचआर इंटर प्राइजेज। ये दुकान ओमैक्स निवासी हरपाल सिंह की है। वारदात को अंजाम देने से पहले चोर शटर खोलने वाला हैंडल साथ लेकर आए थे। चोरों ने ताले तोडने के बाद हैंडल से शटर उठाया और दुकान के अंदर दाखिल हो गए। अंदर घुसे चोरों ने महज दो मिनट के भीतर दुकान में रखे 70 मोबाइल को एक कट्टे में भरा लिया और दुकान के बाहर आकर शटर को फिर से बंद कर दिया। इसी बीच बाजार में गश्त कर रहा चैकीदार लालता प्रसाद मौके पर जा पहुंचा। तभी चोरों की आई 20 कार भी वहां आ गई। चोरों को देखते ही चैकीदार लालता प्रसाद ने उन्हें दबोचने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने कमर में खुसी पिस्टल निकाल ली और लालता प्रसाद पर तान दी और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। इसी बीच चोर कार में सवार हुए और मोबाइल से भरे कट्टे लेकर फरार हो गए। इसके बाद चैकीदार ने शोर मचाया और मौके पर लोगों को मजमा लग गया। सूचना पाकर दुकान मालिक हरपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई संजय ठुकराल भी मौके पर जा पहुंचे। जिनकी सूचना पर कोतवाल, एसएसआई टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। कुछ ही देर बाद एएसपी देवेंद्र पिंचा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। एएसपी का कहना है कि चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और वह जल्द ही चोरों को चोरी के माल समेत धर दबोचेंगे। लाखों की चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सका है कि दो चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए। दोनों ने ही टी शर्ट पहन रखी है। एक ने काली रंग की जींस पहन रखी है। चोरों में एक ने अपना मुंह रुमाल से बांध रखा है, जबकि दूसरे ने गमछे से अपने चेहरे और सिर को पूरी तरह ढक रखा है। इनमे से रुमाल से ढके चेहरे वाला चोर काउंटर के दूसरी ओर जाता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा साथी कट्टा लेकर खड़ा है। उनके पास एक टॉर्च भी है जो रुमाल बंधे चेहरे वाले चोर ने अपने मुंह में दबा रखी है। चोरों ने दुकान के अंदर की लाइट नहीं जलाई। बल्कि टॉर्च के सहारे ही वह दुकान में रखे मोबाइल को देख कर पार कर रहे थे। चोरों में से एक के पैर में हवाई चप्पल तो दूसरे के पैर में जूते हैं। हरपाल सिंह की एक दुकान हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर है। जिसका नाम उन्होंने इसी दुकान के नाम पर एचआर इंटरप्राइजेज रखा है। इस दुकान में हरप्रीत और जसप्रीत बैठते है। इसी वर्ष जनवरी में चोरों ने ठंडी सड़क स्थित एचआर इंटरप्राइजेज को निशाना बनाया था। इस दुकान के भी ताले तोड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए थे, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद चोर यहां से सीसीटीवी सेटअप उखाड़ कर अपने साथ ले गए थे। यहां से चोरों ने 200 से ज्यादा मोबाइल पार किए थे। जिसकी कीमत साठ लाख के करीब बताई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक मोबाइल और एक व्यक्ति को पकड़ कर चोरी का खुलासा कर दिया था। हालांकि आज हुई घटना में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद तो हुई, लेकिन चोर जाने से पहले सीसीटीवी सेटअप साथ नहीं ले गए। चोर जिस कार से सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे वह आई 20 कार थी। हुंडई की ये कार लग्जरी कारों की श्रेणी में आती है और साढ़े पांच लाख की कीमत से इस कार से शुरूआत होती है, जो आई 20 कार की रेंज में सबसे सस्ती कार है। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिरकार ये कौन से चोर हैं जो वारदात को अंजाम देने के लिए इतनी मंहगी कार का इस्तेमाल करते हैं। आखिर इसे क्या माना जाए। ये कि चोर रईस हैं या फिर हल्द्वानी और आज रुद्रपुर में हुई चोरी की वारदात के पीछे कोई कनेक्शन है। आखिर चोर क्यों बार बार हरपाल की दुकान को ही निशाना बना रहे हैं। इस मामले में पुलिस हर एंगल पर अपनी तफ्तीश कर रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आई 20 कार की शिनाख्त में लगी है। जिसके बाद चोरों का गिरफ्त में आना तय है। शहर की मुख्य बाजार स्थित खालसा मोबाइल शॉप आपको याद होगी। ये दुकान इंद्रजीत सिंह की है। वाक्या बीते वर्ष दीपावली से ठीक पहले का है। दीपावली पर बिक्री के लिए इंद्रजीत लाखों की कीमत के मोबाइल खरीद कर लाए थे। ताकि धनतेरस पर अच्छी बिक्री हो सके, लेकिन इसके पहले ही चोरों ने खासला मोबाइल शॉप का शटर उठा दिया और करीब 20 लाख रुपये की कीमती मोबाइल्स पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना का खुलासा शहर पुलिस आज तक नहीं कर सकी। हालांकि इस मामले में इतना पता जरूर लगा था कि रुद्रपुर से चोरी हुए मोबाइल बांग्लादेश और नेपाल में चल रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी, क्यों कि पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी थी अंतरराष्ट्रीय सीमा। जिसे पार करने के लिए केंद्र सरकार से मदद की जरूरत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here