Home उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली- कैबिनेट...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली- कैबिनेट मंत्री

9
0

देहरादून।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 11वें दून योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया, लोगों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित बी.एस. नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान, ओ.एन.जी.सी. कोलागढ़ में आयोजित 11वें दून योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने योग महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं योगाचार्यों को सम्मानित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है, जो तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में सहायक है। उन्होंने योग के लाभ गिनाते हुए कहा कि योग से मनोबल, एकाग्रता और सीखने की क्षमता बढ़ती है, साथ ही यह व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है।

मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि “योग न केवल हमें स्वस्थ रखता है, बल्कि जीवन में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में योग को अपनी जीवन पद्धति में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और निरोगी जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। इस दौरान महायोगी जीतानन्द महाराज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पुस्तक भी भेंट की।

इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. जे. एन.नौटियाल, योगाचार्य विपिन जोशी, चेयरमैन बी.एस.नेगी महिला पॉलिटेक्निक हर्षमणि व्यास, महायोगी जीतानन्द महाराज, ऋषि राज भगत, प्रधानाचार्य नमिता ममगई, डॉ.मथुरा दत्त जोशी, विजय जुयाल, अक्षय गौड आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here