पहाड़ी के बीच से अचानक निकलने लगा धुआं, भू-वैज्ञानिक ने बताई हैरान करने वाली वजहगंगोत्री धाम में देवगाड के पास पहाड़ी के बीच से धुआं निकल रहा है। बीते शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद ही यह धुआं दिख रहा है।
गंगोत्री धाम में देवगाड के पास पहाड़ी के बीच से धुआं निकल रहा है। धुआं निकलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।लोगों का कहना है कि बीते शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद ही यह धुआं दिख रहा है।
इधर, वाडिया इंस्टीट्यूट से जुड़े रहे भू-वैज्ञानिक डॉ.सुशील कुमार का कहना है कि पहाड़ों में जमीन के नीचे गर्म पानी के स्रोत होते हैं।उन्होंने भूकंप के कारण दरार पड़ने से स्रोत से वाष्प के रूप में धुआं निकलने की बात कही