Home Uncategorized नियम विरुद्ध खोदे जा रहे सरकारी तालाब पर ग्रामीण भड़के। विधायक ने...

नियम विरुद्ध खोदे जा रहे सरकारी तालाब पर ग्रामीण भड़के। विधायक ने किया निरीक्षण।

188
0
SHARE

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से सटे खेतल संडा खाम मे प्रशासन द्वारा आबादी के बीच नियम विरुद्ध खुदवाए जा रहे सरकारी तालाब तथा मिट्टी से भरे डंपर व ट्रैक्टर ट्राली से क्षतिग्रस्त रोड, मकान तथा नाली से भड़के ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाब खुदाई के कार्य को रुकवा दिया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खोदे जा रहे तालाब की गहराई मानक विरुद्ध 10 फीट से ज्यादा है जिससे आसपास के घर मकान और खेतों का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि खोदने के बाद तालाब की मिट्टी डंपर व ट्रैक्टर ट्राली से गांव से बाहर अन्यत्र ले जाया जा रहा है जबकि उस मिट्टी से तालाब का बांध बनाना चाहिए। साथ ही गुस्साए ग्रामीणों ने गांव की सड़कों, नालियों व मकानों को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। वहीं सूचना पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी मौके का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से बातचीत किया। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक कापड़ी को ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर विधायक कापड़ी ने नियमानुसार तालाब खुदवाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध व नुकसान को देखते हुए उन्होंने डीएम तथा एसडीएम से नियमानुसार तालाब खोदे जाने की बात कही जिससे ग्रामीणों का नुकसान ना हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here