Home देश 100 रुपये के इन नोटों की वजह से गहरा सकता है संकट

100 रुपये के इन नोटों की वजह से गहरा सकता है संकट

756
0
SHARE

नई दिल्ली। एक बार फिर देश में कैश की किल्लत से लोग टेंशन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में मई महीने के पहले हफ्ते में ही एटीएम खाली होने से कैश संकट पैदा हो गया है। अब इसकी नई वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब 100 रुपये के पुराने, मटमैले नोटों की वजह से संकट और गहरा सकता है।
खबरों के मुताबिक बैंकर्स का कहना है कि 200 और 2000 रुपये के नोटों की तरह 100 रुपये मूल्य के नोटों, खासकर जो एटीएम कैसेट में फिट हो सकें, की सप्लाई भी कम है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 100 रुपये के उपलब्ध अधिकतर नोट मटमैले और एटीएम में डालने लायक नहीं हैं। उनमें से कुछ तो 2005 से भी पुराने हैं।
बैंकों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया है। नोटबंदी के तुरंत बाद आरबीआई ने 100 रुपये के नोटों की सप्लाई को बड़ी मात्रा में बढ़ाया था। 2016-17 में (नोटबंदी से पहले) 100 रुपये के 550 करोड़ पीस नोट चलन में थे और आरबीआई ने इसे बढ़ाकर 573.8 करोड़ कर दिया।
हालांकि, बैंकर्स कहते हैं कि यह पर्याप्त नहीं था, क्योंकि 100 रुपये के नोटों का इस्तेमाल 2000 रुपये के नोटों के चेंज के रूप में हुआ (जब 500 रुपये के नोट आसानी से उपलब्ध नहीं थे)। आरबीआई ने कहा कि 2015-16 में मांग के मुकाबले 44 करोड़ पीस कम सप्लाई की गई थी। 2017-18 के लिए डेटा अगस्त में उपलब्ध होगा।
खबरों के मुताबिक नोटबंदी के बाद कैश किल्लत को दूर करने के लिए बड़ी मात्रा में मटमैले नोट्स का इस्तेमाल किया गया था। ये नोट अभी भी सिस्टम में मौजूद हैं। इन नोटों की हालत इतनी खराब है कि इन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है। आरबीआई डेटा भी यही बताता है। पिछले दो सालों की तुलना में नोटों का डिस्पोजल, खासकर 100 रुपये मूल्य के, वित्त वर्ष 2016-17 में लगभग आधा हो गया। वित्त वर्ष 2016-17 में आरबीआई ने 100 रुपये के 258.6 करोड़ पीस नोटों को डिस्पोज किया, जबकि पिछले 2 वित्त वर्ष में यह 510 करोड़ पीस से अधिक था। परिणामस्वरूप चलन में मौजूद कुल करंसी में 100 रुपये के नोटों का हिस्सा 10 फीसदी से बढ़कर 19.3 फीसदी हो गया। इसमें बड़ा हिस्सा मटमैले नोटों का था। आरबीआई डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016-17 में 50 रुपये से इससे कम के 489.8 करोड़ नोटों को डिस्पोज किया गया, जबकि 2015-16 में 777.4 करोड़ और एक साल पहले 645.4 करोड़ नोट डिस्पोज किए गए। चलन में इन नोटों का हिस्सा भी मार्च 2017 में बढ़कर 7.3 फीसदी हो गया, जोकि एक साल पहले 4 फीसदी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here