उत्तराखंड में अब मिड डे मील योजना की जगह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना शुरू होने जा रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले ही इस योजना की शुरुआत पूरे देश भर के लिए की थी जिसको अब उत्तराखंड में भी अपना लिया गया है इसको लेकर बकायदा शासनादेश जारी कर दिया गया है इसके तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र ENo.1-3/2021 (Desk(MDM) दिनांक 06 अक्टूबर 2021 के द्वारा प्रदत दिशा-निर्देशों के कम में National Programme for Mid Day Meal Scheme in Schools (स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के राष्ट्रीय कार्यक्रम) जिसके अन्तर्गत राजकीय एवं राजकीय सहयता प्राप्त विद्यालयों में दोपहर का पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाता है, के स्थान पर चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक केन्द्र पोषित योजना Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman ( PM POSHAN) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के नाम से राज्य में संचालित किये जाने की राज्यपाल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की जाती हैं।
उत्तराखंड में अब मिड डे मील योजना की जगह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल्द शुरू
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...