तो अब स्वास्थ्य विभाग में  इनके सम्मान को बढ़ाने के लिए सरकार से बात करेंगे विधायक खजानदास ।

उत्तराखंड़ की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में यहां की आशा कार्यकत्रियों ने भी अपना खूब पसीना बहाया है,लेकिन जब इनको सम्मान देने की बात होती है तो राज्य सरकार इनके योगदान को शायद भूल जाती है, शायद इसीलिए इन आशा कायकत्रियों को अपना मेहनताना बढ़ाने के लिए गिड़गिडाना पड़ता है। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने आशा कायकत्रियों को सम्मानित करने का कोई भी मौका नहीं चूका है और इनको सम्मानित किया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गुरूवार को जनपद देहरादून में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जनपद की 500 से अधिक आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा लिंक वर्कर्स को सम्मेलन में कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक श्री खजानदास,स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 सुनीता टम्टा,एन0एच0एम0 निदेशक डॉ0 मनु जैन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री खजानदास ने आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आशा कार्यकत्रियां सामुदायिक स्वास्थ्य व्यवस्था की बुनियाद हैं। आशा लिंक वर्कर के बिना सृदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आश्वासन दिया कि आशा कायकत्रियों के मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी हेतु वे राज्य सरकार से वार्ता करेंगे।

डीजी हैल्थ, डॉ0 सुनीता टम्टा ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य तंत्र में मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी की दिशा में आशा कार्यत्रियों को सकारात्मक एवं बुनियादी योगदान रहा है। समुदाय में जागरूकता फैलाने से लेकर लाभार्थियों तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आशा अहम कड़ी सिद्ध हुई हैं। विभागीय स्तर से भी आशा की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने हेतु शासन स्तर पर वार्ता करेंगे।

मीडिया से बात करते विधायक खजान दास,विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here