जोशीमठ में आज महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने एक गोष्टी कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की
इस दौरान महिलाओं ने किस तरीके से पहाड़ों में अपने जंगलों को बचाना है उस पर भी चर्चा की साथ ही जोशीमठ नगर में किस तरीके की साफ सफाई बनाए महिला सशक्तिकरण को लेकर भी महिला गोष्टी में विचार विमर्श किया गया ।
महिलाओं ने जोशीमठ में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने की सरकार से मांग की , पशुपालन विभाग में चारे हेतु उचित व्यवस्था बनाने की मांग भी उठाई , महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से राशन की दुकानों में सरकारी राशन समय पर नहीं मिल पा रहा है उस और भी विशेष कदम उठाए जाएं महिलाओं ने सरकार से यह मांग की है कि पहाड़ों में कानून व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए बाहर से आने वाले फेरी वालों का सत्यापन किया जाए इस दौरान महिलाओं ने पुलवामा में शहीद हुए भारत के जवानों को भी श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति के गीत गाए। अपनी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने तहसीलदार जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा इस अवसर पर श्रीमती देवेश्वरी देवी ,धनेश्वरी राणा ,आशा देवी, विजया देवी, धर्मा थपलियाल शकुंतला देवी शांति देवी , धर्मा थपलियाल, इंदु नौटियाल आदि मौजूद रहे