चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर चमोली के पास बाइक दुर्घटना खाई में गिरी 1 युवक की मौके ही दर्दनाक मौत हो गयी है 1 घायल । चमोली पुलिस के अनुसार साढ़े 12 बजे लगभग बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ओर तहसील सड़क तिराहे पर 1 बाइक दुर्घटना ग्र्स्त हो गयी जिसमे 1 युवक सड़क पर गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल भेजा गया, दूसरा युवक चट्टान से 50मीटर खाई में जा गिरा जिसकी मौके ओर ही मौत हो गयी, कोतवाली चमोली पुलिस और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव निकाला गया, बताया जा रहा है कि दोनों युवक पेंटर का काम करते थे यूपी से यहॉ काम के लिए आये हैं।
चमोली के पास दुर्घटना बाइक खाई में गिरी 1 युवक की मौके ही दर्दनाक मौत
EDITOR PICKS
विधानसभा में शुक्रवार को दिए विवादित बयान पर विपक्ष द्वारा प्रदेश...
Web Editor - 0
देहरादून
उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने शुक्रवार को दिए बयान को लेकर आये बैकफुट पर। उन्होंने सदन के भीतर दिए गए बयान...