….एकल अभियान के तहत आज रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर एकल विद्यालय की बहनों द्वारा पुलिस चौकी पीपलकोटी में चौकी इंचार्ज पूजा मेहरा सहित समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र पहनाकर उनके लंबी उम्र की कामना की गई इस अवसर पर गढ़वाल भाग प्रशिक्षण प्रमुख नीरजा गोपेश्वर संच प्रमुख बीना व आचार्य बहने सुमन अंजलि उषा रेखा व एकल अभियानके संरक्षक अतुल साह थे।इस अवसर पर अतुल शाह ने कहा कि रक्षाबंधन बंधन सबसे पवित्र त्योहार माना गया है।जहां एक बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है वही भाई अपनी बहन की हर विपरीत परिस्थितियों में भी रक्षा करने का वचन देता है। पर कोविड-19 कोरोना काल वैश्विक महामारी मे जिस प्रकार से चौकी इंचार्ज पीपलकोटी पूजा मेहरा द्वारा काम किया उससे निसंदेह यह भ्रम भी टूट गया कि भाई ही बहन की रक्षा कर सकते है, यहां तो जिस प्रकार पुलिस चौकी पीपलकोटी इंचार्ज बहन पूजा मेहरा के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मियों भाइयों द्वारा इन 4 महीने के इस डरावने कोरोना काल में 24 घण्टे अपने ड्यूटी में लोगों को कोरोना महामारी से बचाओ के उपाय के लिए निरंतर अपने ड्यूटी मौजूद मिले। वही वर्षा काल में जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग समय-समय पर जगह-जगह बाधित हो जाता है तो चौकी इंचार्ज पीपलकोटी के साथ ही समस्त स्टाफ रात हो या दिन घटनास्थल पर ही मौजूद मिलते हैं ऐसा समर्पण की जनता के लिए अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय कार्य है उसके पश्चात एकल विद्यालय की बहनों द्वारा पुलिस चौकी पीपलकोटी की चौकी इंचार्ज पूजा मेहरा सहित समस्त स्टाफ को राखी बांध कर प्रभु से चौकी इंचार्ज सहित समस्त स्टाफ की रक्षा की प्रार्थना की वही समस्त चौकी के स्टाफ द्वारा समाज की हर संभव सहायता करने का संकल्प लिया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here