स्थान- सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

बाबा बुड्ढा साहिब की याद में  गुरुद्वारा सिंह सभा सितारगंज में स्थापना दिवस मनाया गया।अमृतसर से पहुंचे सिंह साहब पंजाब से ताड़ी जत्था कथावाचक पहुंचे सितारगंज  गुरुद्वारा सिंह सभा में जिन्होंने संगत को धर्म के बारे में बताया। 3 दिनों से चल रहे अखंड पाठ आज किया गया भोग साथ ही लोगों ने लंगर छका आसपास के गांव से खटीमा सितारगंज किच्छा से लोग पहुंचे और यह प्रोग्राम 3 दिन लगातार चला उसके पश्चात आज लोगों ने सितारगंज के सिंह सभा गुरुद्वारा में लंगर छका और इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे सिख संगत द्वारा स्थापना दिवस  हर साल मनाया जाता है जो आज का समागम में वह 3 दिन से चल रहा है बाबा बुड्ढा साहिब जी के स्थापना दिवस पर जो सालाना समागम एवं क्षेत्र के सिख संगत के सहयोग से जो हर साल मनाया जाता है यह महान समागम बड़ी धूमधाम के साथ बाबा, बुड्ढा साहिब की स्थापना दिवस रूप में मनाया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here