हरिद्वार। वीर शहीद दीपक नैनवाल का पार्थिव शरीर हरिद्वार पहुंचा जहाँ खड़खड़ी स्थित शमशान घाट में गमगीन माहौल में सैन्य सलामी के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीँ वीर शहीद की शवयात्रा में चल रहे लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ भारतीय वीर सपूत को अंतिम विदाई दी गयी। वही एस0एस0पी0, डी0एम0 सहित जिले के सभी आला अधिकारी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि दुश्मनों से लोहा लेते हुए कश्मीर के कुलगाम में फायरिंग के दौरान दीपक नैनवाल को तीन गोलीयां लगी थी।जिसके बाद से उनको बीती 10 अप्रैल से पुणे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने जिंदगी की जंग लड़ते हुए वीर गति प्राप्त की।
शहीद दीपक नैनवाल पंचतत्व में विलीन
EDITOR PICKS
पुलिस मुख्यालय ने कर दिए पुलिस विभाग में CO के बम्पर...
Web Editor - 0
*पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।*निम्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से उनके नाम के सम्मुख अंकित नवीन तैनाती पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता...