Home उत्तराखण्ड CBSE सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

CBSE सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

47
0
SHARE

CBSE सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक भरें फॉर्म; पढ़ें एलिजिबिलिटीकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र हैं,

वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in के माध्यम से 31 दिसंबर 2023 तक फॉर्म जमा करवा सकते हैं.बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा है कि वे अपने आनलाइन आवेदन निर्धारित समय- सीमा में जमा कर दें. आवेदन फॉर्म भरते समय सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. झूठे डाक्यूमेंट्स सबमिट करने वाले स्टूडेंट्स के फार्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.ये स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन
जिन स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं में 80% या इससे अधिक नंबर हासिल किए हो.

परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रूपए तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक संस्थानों से कोई अन्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन न किया गया हो.इन स्टेप्स को करें फ़ॉलो
सबसे पहले स्टूडेंट्स को NSP की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा.
अब होमपेज पर CBSE CSSS स्कॉलरशिप योजना 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
निर्देशानुसार, आवेदन फॉर्म भरें और जमा करें.