Home उत्तराखण्ड परीक्षा व परिणाम के संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने पर आयोग...

परीक्षा व परिणाम के संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने पर आयोग ने कराया मुकदमा।

113
0
SHARE

देहरादून:

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) रायपुर की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा व परिणाम के संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। राजन नैथानी अनुसचिव यूकेएसएसएससी की ओर से रायपुर थाने में तहरीर दी गई है कि आयोग के संज्ञान में आया है कि इंटरनेट मीडिया में कुछ लोगों की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा व परिणाम के संबंध में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। आयोग की ओर से तथ्यों के परीक्षण के बाद वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए आयोग की वेबसाइट पर एक संवाद जारी किया गया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।