Home उत्तराखण्ड ग्यारहवीं शरीफ पर जलसे का कार्यक्रम आयोजित।

ग्यारहवीं शरीफ पर जलसे का कार्यक्रम आयोजित।

170
0
SHARE

स्थान- सितारगंज।

रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

मुस्लिम समाज के लोग आज 11वीं शरीफ मना रहे हैं बीते देर रात ग्यारहवीं शरीफ पर मुस्लिम समुदाय ने हजरत अब्दुल कादिर जिलानी के याद में नगर के वार्ड नंबर 3 में एक खूबसूरत जलसे का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें दूरदराज से उलेमाओं ने भागीदारी की। आयोजित जलसे में उलेमाओं ने हजरत अब्दुल कादिर जिलानी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके बताए गए अच्छे रास्तों पर सभी को चलना चाहिए।

.ग्यारहवी रबी उल अब्बल पर आयोजित जलसे में भारी मात्रा में समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और उलेमाओं द्वारा हजरत अब्दुल कादिर जिलानी पर कई वाकये पेश किए। दूरदराज से आए उलेमाओं ने बताया कि हजरत अब्दुल कादिर सूफी इस्लाम के भी संस्थापक थे। उन्होंने बताया कि वह पैगंबर मोहम्मद के वंशज थे क्योंकि उनकी मां इमाम हुसैन की वंशज थी जो कि पैगंबर मोहम्मद के पोते थे। उलेमाओं ने बताया कि हजरत अब्दुल कादिर जिलानी का जन्म 17 मार्च 10 78 ईसवी को गिलान राज्य में हुआ था जो कि आज के समय इराक में स्थित है। उलेमाओं ने युवाओं को बुरी आदतों शराब जुआ और नशे से दूर रहने की भी हिदायत दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here