Home उत्तराखण्ड शक्ति फार्म सुभाष चौक पर जनसंपर्क कर आम जनमानस को पंपलेट बांटकर...

शक्ति फार्म सुभाष चौक पर जनसंपर्क कर आम जनमानस को पंपलेट बांटकर जागरूक किया

395
0
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक श्यामल सरकार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से सितारगंज सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बंगाली समुदाय के परिवारों को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में से पूर्वी पाकिस्तानी एवं पूर्वी बांग्लादेशी शब्द उत्तराखण्ड सरकार से तत्काल हटवाने का शासनादेश जारी करवाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने सितारगंज शक्तिफार्म सुभाष चौक में जनसंपर्क कर आम जनमानस को पंपलेट बांटकर जागरूक किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री ने संयुक्त रूप से कहा की उत्तराखंड में बंगाली समुदाय के परिवारों को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में पूर्वी पाकिस्तान एवं पूर्वी बांग्लादेशी शब्द का कई वर्षों से प्रयोग किया जा रहा है जबकि बंगाली समुदाय के लोगों ने स्वतंत्र भारत देश में जन्म लेकर भारतीय नागरिक होने के साथ साथ भारतीय संविधान में पूर्ण आस्था निष्ठा रखते हुऐ भारतीय संविधान का सम्पूर्ण पालन कर समाजहित व भारतहित में लगातार कार्य कर रहे हैं तो फिर बंगाली समुदाय के लोग पूर्वी पाकिस्तानी एवं पूर्वी बांग्लादेशी कैसे हो गऐ इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था कई वर्षों से बंगाली समुदाय को तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में से पूर्वी पाकिस्तानी पूर्वी बांग्लादेशी शब्द हटाने के लिए उत्तराखंड सरकार से लगातार अनेक प्रकार से माँग करती आ रही है लेकिन उत्तराखंड सरकार इस गंभीर विषय में अपनी गंभीरता नहीं दिखा रही है जबकि यह किसी भी प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है की वह अपने प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दे लेकिन उत्तराखंड सरकार के द्वारा भारतीय बंगाली समुदाय के लोगों के आवश्यक प्रमाण पत्रों में पूर्वी पाकिस्तानी पूर्वी बांग्लादेशी शब्द का प्रयोग कर सभी बंगाली समुदाय के लोगों को अपने आप पर कलंकित महसूस करा रही हैं
इस दौरान आम जनमानस को जागरूक करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार शक्तिफार्म संस्था संरक्षक श्यामल सरकार सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ सचिव श्रीवास पाल उपसचिव राकेश बैरागी कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी चन्दन सरकार विजय चन्द सीमा सरकार रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री अरविन्द नगर प्रभारी अभिजीत सरकार अजय साना गोविन्द मण्डल अजय दे निधु मण्डल बाबू दास प्रदीप मण्डल असीम शील शक्ति सरकार कंकन मण्डल निरंजन मिस्त्री वासुदेव सरकार अजय मिस्त्री असीम दे गोपाल मण्डल शुभम व्यापारी उर्मी सरकार आरती मिस्त्री सूरज मिस्त्री शीबू मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here