Home उत्तराखण्ड हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री ने जीजीआईसी में किया वृक्षारोपण।

हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री ने जीजीआईसी में किया वृक्षारोपण।

495
0
SHARE

रिपोर्ट-दीपक भारद्वाज
स्थान-सितारगंज
सितारगंज के जीजीआईसी परिषर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी व जनप्रतिनिधियों आदि के साथ वृक्षारोपण किया और खुशाल जीवन के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।
सितारगंज हरेला पर्व पर जीजीआइसी में वृक्षारोपण के लिए पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी का विद्यालय प्रबंधन की तरफ से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर, पालिका चेयरमैन हरीश दुबे सहित कई नेता अधिकारी भी मौजूद रहे।पांडे ने सर्व प्रथम दिप प्रज्वलित कर हरेला पर्व को मनाते हुए वृक्षारोपण किया।बृक्षारोपण के उके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। अधिकाधिक वृक्ष लगाए जाने चाहिए और वृक्षों की बच्चों की तरह हिफाजत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे- तैसे कर देश को संभाला है। कोविड-19 ने हमें यह समझने के लिए विवश कर दिया है कि हम जितना प्रकृति से दूर रहेंगे उतना ही नुकसान उठाएंगे। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही हैं और हालात सुधर रहे हैं ।लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिपल प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए ।जो मानव के अस्तित्व एवं विकास का आधार है । पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के संकल्प सहित प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए। कहां की हमारा लक्ष्य है कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित 190 उत्कृष्ट विद्यालय अगले सत्र में प्रारंभ हो जाएंगे ।इस पुनीत कार्य के लिए अस्कोट से आराकोर्ट की यात्रा आरंभ की है ।इसमे सभी का सहयोग आवश्यक है। विधायक सौरव बहुगुणा ने भी इस दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया और वृक्षों की इंसानी जीवन के महत्व पर रोशनी डाली। इस दौरान जीजीआईसी की शिक्षिकाओं ने भवन निर्माण समेत अन्य कई मांगे की और शिक्षा मंत्री का स्टाफ की कमी की और ध्यान आकर्षित कराया इसपर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय में तत्काल गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।कहा कि बच्चे देश का भविष्य है।बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की कोई समस्या आड़े नहीं आनी चाहिए। उन्होंने इस दौरान लोगों को हरेला पर्व की बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here