Home उत्तराखण्ड हेलंग मारवाड़ी बाईपास के समर्थन में पहुंचे शंकराचार्य

हेलंग मारवाड़ी बाईपास के समर्थन में पहुंचे शंकराचार्य

1622
0
SHARE

सरस्वती के शिष्य बदरीनाथ नेशनल हाईवे को जोशीमठ से अलग कर हेलंग मारवाड़ी बायपास ऑल वेदर रोड बनाने के केन्द्र सरकार के फरमान से इन दिनों धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन नगरी जोशीमठ में उबाल आया हुआ है,यहाँ के लोग पिछले दो सप्ताह से हेलंग मारवाड़ी बायपास रोड के विरोध में तहसील परिसर जोशीमठ में धरना प्रदर्शन कर रहे है,आज इस आन्दोलन को अपना समर्थन देने जोशीमठ पहुचें द्वारिका ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपा नन्द महाराज के प्रतिनिधि/शिष्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नन्द जी ने आन्दोलन के समर्थन मे कहा कि जोशीमठ सिर्फ एक जगह नही है ये हमारे 50करोड़ सनातनी हिन्दुओ की आस्था का केन्द्र बिंदु है, यहाँ आदि गुरु शंकराचार्य की तपोस्थली है जहाँ उनको दिव्य ज्ञान मिला, ऐसे पवित्र स्थल का सरकार महज समय और दूरी कम करने के एवज में अस्तित्व मिटाना चाहती है, जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे,उन्होंने कहा है की बद्रीकाश्रम ज्योतिष पीठ के धार्मिक पौराणिक महत्व को बचाने के लिए स्वामी जी ने उनको यहाँ जोशीमठ बचाओ संघर्श समिति को समर्थन देने जाने की बात कही है, कहा कि यह आन्दोलन अब जोशीमठ तक का नही बल्कि राज्य रास्ट्र स्तर का आन्दोलन बनेगा और सड़क जोशीमठ होकर ही जाएगी हम शांति पूर्ण आन्दोलन कर सरकार को जगाएंगे, और सरकार अपनी मनमानी करेगी तो 50करोड़ सनातनधर्मी की आस्था तोड़ने पर क्या अंजाम होगा ये जान ले सरकार,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here