Home उत्तराखण्ड संपादक चरणसिंह केदार खंडी की पुस्तक अनुकंपा का हुआ

संपादक चरणसिंह केदार खंडी की पुस्तक अनुकंपा का हुआ

367
0
SHARE

जोशीमठ नगर पालिका सभागार में आज चरण सिंह केदार खंडी की पुस्तक अनुकंपा का विमोचन किया गया इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे मुख्य अतिथि में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती मौजूद रहे इस अवसर पर पुस्तक को विमोचन करने के बाद वक्ताओं ने पुस्तक के बारे में अपने अपने विचार रखें वही संपादक चरणसिंह केदारखंडी ने बताया कि यह पुस्तक हर व्यक्ति को पढ़नी चाहिए इसमें समाज और विशेष रूप से युवाओं के लिए काफी कुछ लिखा गया है जो इस देश की नई कहानी बयां करती है उन्होंने बताया कि यह पुस्तक हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर प्रकाशित की गई है इस अवसर पर संपादक मंडल में अरविंद पंत ,देवी प्रसाद देवली, देवेश्वर प्रसाद थपलियाल, गोपाल कृष्ण , राजकिशोर सुनील, मनजीत सिंह, रघुनंदन डिमरी, प्रकाश चंद्र पवार ,मोहित शर्मा, आदि मौजूद रहे साथ ही मुख्य अतिथियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीडियो सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद ,पैन खंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश सती, आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here