Home उत्तराखण्ड आगरा गुरुद्वारे की देखरेख में संगत के लोगों ने  गड्ढों को भरा

आगरा गुरुद्वारे की देखरेख में संगत के लोगों ने  गड्ढों को भरा

247
0
SHARE

 

स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

एनएचके  अफसरों का पता नहीं  संगत  गड्ढे पाट रही है सितारगंज नगर में 7 तारीख की शाम को पटना साहिब से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब को तीर्थयात्रियों से भरा ट्रक गड्ढे में असंतुलित होकर पलट गया था इसमें 13 यात्रियों  को गंभीर चोटें भी आई थी और चार लोगों को उपचार के दौरान सुशीला तिवारी के लिए रेफर किया गया था

हादसे का कारण पीलीभीत मार्ग में सड़कों पर गड्ढे बताया गया है एनएच के अफसरों को गड्ढों की जानकारी देने के बाद भी शुद्ध नहीं लेने पर सगत की देखरेख में संगत ने पीलीभीत मार्ग के गड्ढों को पाटकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया है राहगीरों व इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने आगरा गुरुद्वारा के संगत का आभार जताया

74 राष्ट्रीय राजमार्ग मैं पीलीभीत रोड में सड़कों के गड्ढे पाटने में एनएच के अफसरों ने सुध तक नहीं ली वहीं आगरा वाले गुरुद्वारे के बाबा पाल सिंह की अगुवाई में संगत पीलीभीत मार्ग में गड्ढे पाट रही है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here