Home उत्तराखण्ड महाविद्यालय एक चुनौती ?

महाविद्यालय एक चुनौती ?

205
0
SHARE

हिमवंत कवि चंद्र कुंवर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी
2001 के सम्भवतः इसकी नीव बनी । ।।
परन्तु इसमे समस्याओं का अंबार बना हुआ है।।
हालात ये है कि आज छात्र छात्राओं को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है।।।
जिसमे विभिन समस्याओं को लेकर आंदोलन होना है।।।
श्रीदेब सुमन विस्वविद्यालय की भारी भरकम गलती के कारण जिन छात्रों ने पेपर नही दिया।।
उस सब्जेक्ट मैं वो पास कर रखे इसे अजूबा कहु या विस्वविद्यालय की लापरवाही।।।
और पूरे कॉलेज में 10%छात्र भी
पास नही हो पा रखे है ।।
एशे मैं छात्र जाए तो जाए कहाँ।।
पूरे उतराखण्ड के अंदर इस प्रकार की एग्जाम मार्किंग की है
ये दुखदाई जिसके लिए
आज 19 अगस्त से सभी छात्र छात्राओ ने आंदोलन और तालाबंदी करश्री देव सुमन कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका।।
और विभिन्न समस्याओं को लेकर जब तक मांगे पूरी नही आंदोलन जारी रहेगा।।
Abvp के जिला सह संयोजक संदीप बर्तवाल ने कहा कि छात्रों की अनदेखी करना बेहद दुखदाई है जिससे सभी छात्रों मैं रोस है।।।
इस मौके पर रवि राणा ।अभिसेक बर्त्वाल ।अतुल नेगी।रोहित फर्स्वाण ।।अमित कुमार।
प्रवेश भंडारी ।नवीन राणा।
सुभम ।करन बर्त्वाल आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here