Home उत्तराखण्ड स्वरोजगार की दिशा में बढ़े युवा: उषा रावत।

स्वरोजगार की दिशा में बढ़े युवा: उषा रावत।

518
0
SHARE

स्वरोजगार की दिशा में बढ़े युवा: उषा रावत।
चमोली। जिला उद्योग केन्द्र चमोली और उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश देहरादून के सहयोग से सैकोट में फ़ूड प्रोसेसिंग पर आधारित 21 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती उषा रावत जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवा बेरोजगार युवा/युवतियां का पंजीकरण कर उन्होंने स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गई। इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डॉ एमएस सजवाण ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
सवेरा फूड़ प्रोडक्ट्स सैकोट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती उषा रावत जिला पंचायत सदस्य व डॉ एम एस सजवाण महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चमोली ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती रावत ने कहा कि बेरोजगार सरकार द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं को अपनाकर स्वंय का उद्यम स्थापित करें। 6 जनवरीसे शुरू होने वाले यह प्रशिक्षण 26 जनवरी 2019 तक आयोजित होगा। डॉ एम एस सजवाण ने बताया कि एमएसएमी नीति में चमोली जिला को ए श्रेणी में रखा गया है इसलिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 40 प्रतिशत की सब्सिडी उद्यमियों को उद्योग विभाग के जरिए दी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रोजेक्ट बनाने, ऋण हेतु आवेदन करने वाले बेरोजगार व्यक्ति को आयकर रिटर्न, बैंक की सिविल सही होने, अच्छा प्रोजेक्ट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बैंक पूरी तरह से निश्चिंत होने के बाद ही लोन देता है। श्री विक्रम सिंह कुंवर सहायक प्रबंधक उद्योग ने प्रशिक्षण लेने आये युवाओं को उद्यम, उद्यमिता के बारे में जानकारी दी और सफल उद्यमी के गुण भी बताये। प्रशिक्षण में युवाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर सफल उद्यमी सवेरा फूड़ प्रोडक्ट्स सैकोट के मैनेजर श्री राघवेन्द्र सिंह राणा ने विभिन्न उद्यमों की जानकारी के साथ ही कहा कि कडी मेहनत एवं लग्न से ही उद्यम में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर उद्यमिता विकास संस्थान के श्री बीरेंद्र फरस्वाण, श्री थान सिंह राणा पूर्व बन रैंज अधिकारी, ग्राम पंचायत सैकोट के प्रधान श्री राम लाल जी, सदस्य तथा गांव के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here