Home उत्तराखण्ड अवैध खनन के खिलाफ अभियान माफिया वाहन छोड़ भागे

अवैध खनन के खिलाफ अभियान माफिया वाहन छोड़ भागे

650
0
SHARE

रुद्रपुर। पुलिस ने ग्राम लंबाखेड़ा में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देख खनन माफिया में भदगड़ मच गई। पुलिस ने खनन से भरा एक वाहन जब्त कर लिया। वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट के मुताबिक क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान एसआई मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने लंबाखेड़ा में खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान मौके से माफिया वाहन छोड़ भाग गये। पुलिस ने एक वाहन को मय उप खनिज जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मौके से जब्त वाहन संख्या यूपी22 टी 1162 टाटा 407 है। वाहन चालक कयूम निवासी लंबाखेड़ा के खिलाफ अवैध खनन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उधर पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफिया में हडक़ंप मचा हुआ है। बता दें कि एसएसपी के दिशा निर्देशन में माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है। गत दिवस भी इसी गांव से चार वाहन अवैध खनन से जब्त किये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here