हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में आठ जुलाई से होने वाले कार्य बहिष्कार को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी आठ सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण न किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
परिषद की कुमाऊं मंडल स्तरीय बैठक शुक्रवार को काठगोदाम में आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विशेष श्रेणी व संविदा वाले चालक-परिचालकों व तकनीकी कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान 18 हजार दिये जाने, माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान करने, भर्ती किये गये 426 संविदा परिचालकों को नियुक्ति पत्र दिये जाने, निगम में प्रभारी व्यवस्था समाप्त किये जाने जैसी आठ सूत्रीय मांगें लंबे समय से उठाई जा रही हैं। वक्ताओं ने चेताया कि यदि मांगों का निराकरण न हुआ तो आठ जुलाई से कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। बैठक में परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह अधिकारी, मंत्री डूंगर सिंह संभल, विक्रम डंगवाल, उमेश भट्ट, जगमोहन, जगदीश शर्मा, उमेश जोशी, नरेंद्र जोशी, जीवन सिंह, मनोहर रावत, त्रिलोक गिरि, शंकर सिंह, पीसी बिष्ट, जगदीश कांडपाल, पूरन सिंह, आन सिंह जीना, रविंद्र कुमार, सुरेश नेगी समेत रुद्रपुर, भवाली, काशीपुर, रामनगर डिपो से आये कर्मचारी मौजूद थे।