हल्द्वानी। पूर्व में जहां महिलाएं अपने पतियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाती रहती थी अब मामले इसके ठीक उलट सामने आ रहे हैं। अब पति अपनी पत्नियों के आतंक से परेशान चल रहे हैं। मंगलवार को ऐसे ही दो मामले में प्रकाश में आये हैं। एक में जहां पति ने अपनी पत्नी पर तलाक देने के बावजूद दबंगई से घर में रहने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है वहीं दूसरी घटना में पत्नी को मायके से लेने आए पति ने पत्नी, ससुर व साले पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामलों की जांच की बात कह रही है। पहली घटना बनभूलपुरा के मोहम्मदी चैक की है। यहां रहने वाले मोहम्मद अशफाक ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके पांच बच्चे हैं जिनमें से एक पुत्री का वह विवाह कर चुका है। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। करीब 12 वर्ष पूर्व उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। उसका आरोप है कि तलाक देने के बाद से उसकी पत्नी दबंगता दिखाते हुए घर छोड़ने को राजी नहीं है। उसकी पत्नी ने न्यायालय में खर्चे को लेकर मुकदमा भी दायर किया है। यह मामला अभी विचाराधीन चल रहा है। अशफाक का कहना है कि वह दिनभर मेहनत मजदूरी कर जब शाम को घर पहुंचता है तो उसकी पत्नी उसके साथ गाली गलौंज करती रहती है साथ ही वह उसे जान से मारने की धमकी भी देती है। उसने पुलिस से पत्नी के आतंक से निजात दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।
वहीं दूसरी घटना भी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में ही घटित हुई है। मुरादाबाद निवासी विकास ने बताया कि उसका विवाह गफूर बस्ती निवासी नीतू के साथ पांच वर्ष पूर्व हुआ था और उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी मायके में आकर रहने लगी। उसका कहना है कि जब वह अपनी पत्नी को लेने मुरादाबाद से यहां पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसके साथ आने से इंकार कर दिया। इस पर उसका साला व ससुर नीतू का साथ देने लगे। आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी से साथ चलने की जिद की तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसने भी बनभूलपुरा थाना पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here