हम विकास विरोधी नही है पर पर्यावरण बचाना हमारा कर्तव्य जयराज
जोशीमठ पहुंचे उत्तराखंड़ के प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वन विभाग के द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान पैनी में पहुंच कर उन्होंने वन विभाग और स्थानीय लोगों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम मे भाग लिया प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर वन विभाग के द्वारा लगाए गए प्लांटेशन का स्थल निरीक्षण कर उन पौधों को बचाने के लिए विभाग को ठोस कदम उठाने के आदेश दिए है
गौरतलब है कि प्रमुख वन संरक्षक 4 अगस्त तक क्षेत्र में रहेंगे जिसमें फूलों की घाटी से लेकर हेमकुंड बद्रीनाथ धाम और नीति बॉर्डर तक निरीक्षण करेंगे
इस दौरान उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक ने कहा कि वन विभाग विकास विरोधी नहीं है लेकिन वन अधिनियम को ध्यान में रखकर ही विकास किया जाना चाहिए विकास के साथ-साथ पर्यावरण को बचाना भी हमारा कर्तव्य है इसलिए विकास कार्यों में वन विभाग अपने कामों को देख कर ही कार्य आगे बढ़ाता है यह कहना गलत होगा कि हम विकास विरोधी हैं प्रमुख वन संरक्षक ने साफ कर दिया कि पर्यावरण के साथ साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं होगी क्योंकि देश में और पूरे विश्व में पर्यावरण की स्थिति काफी नाजुक और खतरनाक बनी हुई है उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में हम हर प्रयास कर रहे है और भविष्य में भी पर्यावरण को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से नई-नई योजना चलाई जाएगी