जोशीमठ के वार्ड संख्या 9 रविग्राम में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की टीम ने आज अतिक्रमण क्षेत्र का स्थानीय लोगों के साथ निरीक्षण किया इस दौरान जिन जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था उनकी भूमिका चयन कर भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई 1996 में पट्टे पर भूमि दी गई थी जिसमें बेघर हुए लोगों को मात्र 10 मुट्ठी पर भवन का निर्माण करना था लेकिन रविग्राम के महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से किस शिकायत की गई जिन लोगों को 10 मुट्ठी भूमि दी गई है वह क्षेत्र में और अतिक्रमण करने लग गए हैं जो कि गैरकानूनी है इस पर जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार न्यायालय पटवारी और कानूनगो की टीम को मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसमें पाया गया कि कुछ लोगों ने कच्चे मकान की जगह पर पक्के मकान का निर्माण कर दिया है जो कि गैर कानूनी है जोशीमठ के कानून को बलवंत लाल ने बताया कि अभी मौके पर निरीक्षण करके सभी को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है अगर भविष्य में इस भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है तो इसकी कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर राविग्राम के सभासद समीर डिमरी हर्षवर्धन भाट वीरेंद्र नेगी विक्रम भगवान महिला मंगल दल अध्यक्ष युवक मंगल दल अध्यक्ष के साथ-साथ सभी ग्रामीण लोग मौजूद रहे
अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...