यूपीसीएल ने अफसरों से मांगी सरकारी विभागों से वसूली की रिपोर्ट, दो दिन का दिया गया समय
प्रदेशभर में सरकारी कार्यालयों से बिजली बिल बकाया के लिए 17 नोडल अफसरों की टीम बनाई थी। इन सभी को अलग-अलग विभागों से बकाया वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले सरकारी विभागों से बिजली बिल बकाया की वसूली का अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में पूर्व में जिन अफसरों की टीम बनाई गई थी, उनसे दो दिन के भीतर अब तक हुई राजस्व वसूली की रिपोर्ट मांगी गई है।
इस साल यूपीसीएल प्रबंधन ने प्रदेशभर में सरकारी कार्यालयों से बिजली बिल बकाया के लिए 17 नोडल अफसरों की टीम बनाई थी। इन सभी को अलग-अलग विभागों से बकाया वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने सभी नोडल अफसरों से अब तक हुई वसूली की रिपोर्ट दो दिन के भीतर तलब की है। ताकि समय रहते वसूली का अभियान आगे बढ़ाया जा सके। जो विभाग बकाया भुगतान में विलंब कर रहे हैं, शासन में उनके आला अफसरों तक इस संबंध में अनुरोध किया जा सके।