रुद्रपुर। देर रात गदरपुर में दो पक्षों में घमासान हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और लोहे की सरिया और राड से हमला कर दिया। जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मजरा शीला कालोनी गदरपुर निवासी लाल सिंह (40) पेशे से टुकटुक चालक है और घर में परचून की दुकान हैं। इनके ठीक सामने करन (30) पुत्र लालता प्रसाद रहते हैं और घर में ही परचून की दुकान चलाते हैं। दोनों के बीच पहले भी दुकान में आने वाले ग्राहकों को लेकर विवाद हो चुका है। बताया जाता है कि बीती रात करीब नौ बजे एक बार फिर दोनों पक्षों लाठी डंडे और लोहे की राड लेकर आमने सामने आ गए। जिसमें लाल सिंह, उसकी साली गीता (35), करन, करन का भतीजा अनिल, मां लज्जावती व भाई सर्वेश घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दो पक्षों में चला घमासान, पांच घायल
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...