चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्या पुल के पास ट्रक खाई में गिरा ट्रक में सवार 2 लोग लापता एनएच के कार्य में लगा हुआ था ट्रक देर रात को हादसा होने की जलाई जा रही आशंका मौके पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौजूद रेस्क्यू कार्य में जुटी है टीम पुलिस को ट्रैक गिरने की सूचना मिली तड़के सुबह मिली जानकारी मौके पर पहुंचे गोविंदघाट के थाना प्रभारी बीएस राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...