डोईवाला। शहीद दीपक नैनवाल का पार्थिव शरीर पुणे से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया, और पूरे सम्मान के साथ शहीद के शव को देहरादून मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया।
शहीद के शव को मंगलवार को हर्रावाला स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा। शहीद दीपक नैनवाल (35) पुत्र चक्रधर नैनवाल निवासी हर्रावाला, देहरादून 10 अप्रैल को कश्मीर के कुलगाम जिले में आंतकियों से लोहा लेते हुए घायल हो गए थे। घायल होने के बाद उनका करीब 40 दिनों तक पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में पुणे में ईलाज चला। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार दोपहर 1ः40 मिनट पर शहीद का पार्थिव शरीर जेट एयरवेज की फ्लाइट से देहरादून एयरपोर्ट पर लाया गया। उनके बाद पूरे सम्मान के साथ सेना के जवान और अधिकारी शहीद दीपक के शव को लेकर देहरादून एमएच के लिए रवाना हुए। दीपक नैनवाल के पिता चक्रधर व दीपक का छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए हर्रावाला के सिद्धपुरम कालोनी स्थित घर लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में अंतिम संस्कार होगा।