रामनगर। कॉर्बेट पार्क के सर्पदुली क्षेत्र के जंगल में एक बाघिन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया। बाघिन की मौत प्राकृतिक बताई जा रही है। रविवार की सुबह कॉर्बेट कर्मी गश्त पर थे। सर्पदुली क्षेत्र में दुधुवा बीट में दुर्गन्ध आने पर वनकर्मियों ने उस क्षेत्र को सर्च किया। झाड़ी में बाघिन का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना पार्क अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पार्क के उपनिदेशक अमित वर्मा और बिजरानी रेंजर राजकुमार मौके पर पहुंचे। बाघ का शव सड़ने की वजह से बाहरी हिस्से से दुर्गंध आ रही थी। शव एक से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक दुष्यन्त कुमार ने बाघिन का पोस्टमार्टम किया। उपनिदेशक ने बताया कि बाघिन की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है। शव के आंतरिंग अंगों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए आईवीआरआई बरेली व भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here