कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नाले में एक महिला का शव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया शव पानी में ऊपर ना आए इसके लिए उसकी कमर पर आरोपी द्वारा रेत से भरा एक कट्टा भी रखा गया था ।फिलहाल पुलिस ने शव को नाले से निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है।शव करीब 30 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक महिला की किसी तरह की कोई पहचान नहीं हो पाई है कि आखिर वह महिला कौन है और कहां की रहने वाली है।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैस प्लांट चौकी के पीछे स्थित पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास के बराबर से होकर एक नाला गुजरता है नाले के एक तरफ औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़क है इसी नाले के आज एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवा कर उसका पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। महिला के शव की आयु करीब 30 वर्ष लग रही है लेकिन अभी इसकी कोई पहचान नहीं हो पाई है और ना ही इसके पास से कोई ऐसा पहचान पत्र मिला है जिससे महिला का पता लग सके हालांकि महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here