Home उत्तराखण्ड सिलक्यारा सुरंग हादसे की याद में बना बाबा बौखनाग मंदिर, सीएम धामी...

सिलक्यारा सुरंग हादसे की याद में बना बाबा बौखनाग मंदिर, सीएम धामी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

144
0

देहरादून

मुख्यमंत्री पुमकर सिंह धामी आज सिलक्यारा सुरंग के निकट नवनिमित बाबा बौखनाग मंदिर में
प्राण प्रतिमठा कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। यह प्राण प्रतिमठा दोपहर 12 बजे संपन्न होगी। इस
अवसर पर मुख्यमंत्री सुरंग के ब्रेकथू्र स्थल पर आयाेि जत कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करंेग।े

गौरतलब है कि वर्मा 2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में 41 श्रमिक 17 दिनों तक भीतर फंसे रहे थे। उस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुमकर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इसी ’ाटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जिसे अब साकार रूप दिया जा रहा है।

सिलक्यारा सुरंग चारधाम यात्रा के şमिटकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। यह सुरंग लगभग 853 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इसकी लंबाई 4.531 किलोमीटर है और
यह दो लेन व दो दिशा वाली होगी। सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी।

आज का दिन न केवल आध्यात्मिक şमिट से महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य की बुनियादी संरचना और तीर्थ यात्रा मार्गों के विकास की दिशा में भी एक नई उपलēिध को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here