प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारों धाम विकास योजना के तहत होने वाले मास्टर प्लान का जायजा लेने जिला प्रशासन की टीम के साथ योजना में कार्य करने वाले इंजीनियरों की टीम गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंची जहां भारी बर्फबारी के बीच टीम ने बद्रीनाथ धाम में होने वाले मास्टर प्लान के कार्यों का जायजा लिया उप जिला अधिकारी जोशीमठ के साथ लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी और मास्टर प्लान में कार्य करने वाले इंजीनियरों की टीम बद्रीनाथ धाम पहुंची। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही भगवान बद्री विशाल के धाम में भी मास्टर प्लान के तहत कई निर्माण कार्य होने हैं ताकि भविष्य में होने वाली चार धाम यात्रा सुगम और सुलभ हो सके इसके तहत यात्रियों के रहने खाने पीने की व्यवस्था भी की जानी है साथ ही बद्रीनाथ धाम में आस्था पद का भी निर्माण होना है जिसके लिए टीम के द्वारा सर्वे और निरीक्षण किया गया मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ धाम के हक हकूक धारी और तीर्थ पुरोहितों के लिए भी भवन और व्यवसाई को के लिए दुकानों का निर्माण कार्य भी होना है इसलिए प्रशासन की टीम पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा ले रही है
बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यो का जायजा लेने पहुंची टीम
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...