पंचकूला। हरियाणा पुलिस महानिदेशक, बीएस संधू से आज यहां भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एवं हरियाणा पुलिस के डीएसपी संदीप सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर संदीप सिंह ने संधू को उनके जीवन में उतार-चढ़ाव पर आधारित आने वाली फिल्म ‘सूरमा‘ के बारे में अवगत कराया। सूरमा की कहानी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है, जो दुर्घटना में गोली लगने के बाद उनके जीवन की कठिन अनुभवों को उजागर करेगी। इस अवसर पर संदीप को बधाई देते हुए संधू ने कहा कि 2010 राष्ट्रमंडल खेलों, सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट और हाकी के मैदान पर अन्य उपलब्धियों की भांति, उनकी यह बायोपिक भी लोगों विशेषकर उनके फैंस में बेहद लोकप्रिय साबित होगी। हरियाणा पुलिस के खिलाड़ी की प्रेरणादायक उपलब्धियों पर आधारित यह फिल्म हॉकी की लोकप्रियता को और आगे ले जाने मंे सहायक सिद्ध होगी। इसके साथ-साथ यह दूसरों को कड़ी मेहनत कर प्रोत्साहित करने की दिषा में भी सफल साबित होगी। डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस के खिलाड़ियों ने हमेशा ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य पुलिस, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैंै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here