रुद्रपुर। हाल ही में यूपी में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। अब रुद्रपुर में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, लेकिन दोनों शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस भी दोनों मौतों के पीछे कच्ची शराब पीने को ही वजह मान रही है। जिससे आबकारी विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है, इस मामले में जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश की बात कही है, वही एसएसपी ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
पहली घटना दोपहर करीब एक बजे रम्पुरा चैकी क्षेत्र के शांति कालोनी में हुई। पता लगा कि कालोनी के पास से गुजरने वाली नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची और शव को शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले पर जब स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की गई तो वहीं रहने वाले प्रमोद शर्मा ने बताया कि इलाके में धड़ल्ले से कच्ची शराब का कोराबार चल रहा है। आज जिस युवक की मौत हुई है वह भी कच्ची शराब का लती था। मौत से पहले भी वह कच्ची शराब पीने के बाद ही नदी किनारे आया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इधर दूसरे मामले ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र के अरविंद नगर में एक युवक की लाश मिली। लाश ऐसे स्थान पर मिली जहां कच्ची शराब का कारोबार खुले आम चल रहा था। स्थानीय पार्षद मोनू निषाद का कहना है कि अरविंद नगर में समीर नाम का आदमी शराब बेचता है और इसी के घर के सामने युवक का शव मिला है। उक्त युवक भी कच्ची शराब का लती है। जिसकी कच्ची शराब पीने की वजह से मौत हो गई। मामले में कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन शराब बिकना बंद नहीं हुई। घटना के बाद 100 नंबर पर सूचना दी गई, लेकिन कंट्रोल रूम का फोन ही नहीं उठा। शराब बिक्री का आलम यह है कि जहां शराब बिकती है उसी के पास में पुलिस चैकी है। बावजूद इसके कच्ची शराब के कारोबार पर नकेल नहीं कसी जा रही है। इधर, पूरे मामले में ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष जीबी जोशी ने कहा कि संभवतरू शराब पीने की वजह से युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। दूसरी ओर जिलाधिकारी डा.नीरज खैरवाल ने दोनों मामलों में जांच के आदेश दे दिए हैं। वही एसएसपी डा. सदानंद शंकरराव दाते भी कड़ी कार्यवाही की बात कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here