बागेश्वर ज़िले के कांडा तहसील क्षेत्र के NH 309A राजमार्ग पर स्थित एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप ख़तरे की जद में आ पहुंचा यँहा जंगलों भड़की हुईं आग पेट्रोल पंप के क़रीब तक पहुंच गई। गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुँची पंप कर्मी मौजूद थे रात में होती यह घटना तो धमाकों से ढहल उठता पंप बड़ा हादसा टला जंगल में अचानक आग लग गई, आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई।पेट्रोल पम्प के कर्मचारी सजग हो गये और उन्होंने आनन फानन में पम्प बंद कर दिया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है , राहत की बात रही कि जंगल की आग कुछ देर में बुझ गई ।
पेट्रोल पम्प तक पहुंची जंगल की आग खुद ही बुझाई आग पंप कर्मचारियों ने: देखें वीडियो
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...