ऋषिकेश। महिला ने दिखाई बहादुरी, गुलदार से लड़ बचाई अपनी जान, ग्रामीणों ने घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल। जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग ग्यारह बजे छिद्दरवाला निवासी लक्ष्मी थापा उम्र 48 वर्ष पत्नी बल बहादुर थापा निवासी छिद्दरवाला पांच अन्य महिलाओं के साथ साहब नगर स्थित सोंग नदी की तरफ जा रही थी इसी बीच झाड़ियों में छुपे गुलदार ने लक्ष्मी थापा पर हमला कर दिया जिसे देखकर अन्य महिलायें डर के कारण भाग खड़ी हुई इसी बीच लक्ष्मी थापा की गर्दन गुलदार ने अपने मुँह से पकड़ की लेकिन लक्ष्मी थापा ने बहादुरी दिखाते हुए अपने दोनो हाथों से गुलदार का जबड़ा पकड़ उसे खोल कर अपनी गर्दन निकाल ली और गुलदार से भिड़ गयी, जिससे गुलदार ने लक्ष्मी थापा को छोड़ दिया, इसी दौरान ग्रामीण भी पहुंच गए, ग्रामीण गजेंद्र विक्रम साही ने तत्काल घायल लक्ष्मी थापा को राजकीय अस्पताल पहुँचाया, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।
गुलदार के हमले का महिला ने दिया ऐसे जवाब……
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...