केदारनाथ धाम में पुरोहित ने कल ही अपनी हड़ताल समाप्त करने का फैसला ले लिया है इस बाबत एक पत्र भी जारी कर दिया गया है।आपको बताते चले की आज सरकार के प्रयासों से वार्ता सफल हो गई है तीर्थ पुरोहित समाज ने पर्यटकों के हितों का भी ख्याल रखा है

आपको बताते चले की  कपाट खुलने के पहले ही दिन तीर्थ पुरोहितों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए केदारपुरी के व्यापारिक प्रतिष्ठान, प्रसाद की दुकानें, खाने के होटल-ढ़ावों को बंद रखा. साथ ही पंडिताई का काम भी तीर्थ पुरोहितों की ओर से नहीं किया गया.

तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि विगत 22 अप्रैल को केदारनाथ धाम में तोड़-फोड़ करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर भी हड़ताल पर रहे. घोड़े-खच्चरों के न चलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.