ऋषिकेश। उत्तराखण्ड राज्य में चल रहे हरेला कार्यक्रम के तहत वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सघन वनीकरण से ही मानव जीवन सुरक्षित है जिसके तहत हर व्यक्ति को वृक्ष रोपण व संरक्षण करना होगा, वही राज्य सरकार ने राज्य भर में लगभग दो करोड़ पोधे लगाने का लक्ष्य तय किया है, जिसके तहत ही राज्य में हरेला पर्व मनाया जा रहा है।
राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किये गए हरेला पर्व पर महाविद्यालय में रुद्राक्ष व आँवला के पौधे रोपते हुए वन मंत्री रावत ने कहा कि जिस तरह एक छोटा सा पौधा चार लोगों को ऑक्सीजन देता है, वही वह पौधा बढ़ा होकर सोलह लोगों को भरपूर ऑक्सीजन देता है इसलिये ऐसे पौधों को भी हरेला कार्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने पर भी बल दिया और कहा कि उत्तराखण्ड की जैव विविधता पूरे देश की तुलना में आज 28प्रतिशत है, आज उत्तराखण्ड में सघन वृक्षारोपण होगा तो पूरे देश की 125 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलेगा। यदि उत्तराखण्ड के जलवायु में परिवर्तन होता है और जंगल कटते है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।इस लिए आज उत्तराखण्ड वासियों के जिम्मे पूरी दुनिया की इंसानियत बचाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमे प्रण लेना होगा कि जन्मदिन, शादी के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाएं व किसी का जीवन समाप्त होने पर उसकी याद में भी एक पौधा लगाएं जाने की परम्परा को बनाना होगा।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एनपी माहेश्वरी, प्रोफेसर एमपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष मंडी परिषद राकेश अग्रवाल, आरती गौड़, कविता शाह, शिव कुमार गौतम, सरोज डिमरी, शम्भू पासवान, भगत राम कोठारी, चेतन शर्मा, जयंत किशोर शर्मा, रवि शास्त्री, पंकज शर्मा, कपिल गुप्ता, वाईआर गुप्ता, डॉ राजेन्द्र गर्ग, स्नेहलता शर्मा, अनिता ममगाई, कृष्ण सिंघल सहित गौहरी वन रेंज व ऋषिकेश वन रेंज के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए।