देहरादून। आज नई दिल्ली इंटरनेशनल सेंटर में भारत के 24 लोगों को महात्मा अवार्ड 2021 के लिए उत्तराखंड से समाजसेवी देवेंद्र पाल सिंह मोंटी पार्षद को 2020-2021 में आई करोना महामारी के समय लगातार बने हुए भोजन कच्चे राशन वे 2021 में ऑक्सीजन फ्लो मीटर दवाई वैक्सीनेशन आदि की सेवा मैं देवेंद्र पाल सिंह जी को इस सम्मान के लिए चुना गया वह उनके द्वारा किए गए आपदा के टाइम पर उत्तराखंड में कार्य को अवार्ड देकर सराहा गया यह अवार्ड देकर किरण बेदी जी द्वारा देकर सम्मानित किया गया
समाजसेवी देवेंद्र पाल सिंह मोंटी महात्मा अवार्ड से सम्मानित
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...