स्थान -सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज। अपराधी कितना ही चालक क्यों न हो, कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता है। इसी विषय को केन्द्र में रखकर बन रही हिन्दी शार्ट फिल्म ‘इन्काउंटर’ की शूटिंग सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन शहर के कई हिस्सों में शुटिंग हुई। शूटिंग देखने वालों का तांता लगा रहा। दर्शकों की भीड़ के कारण कई बार शुटिंग रोकनी पड़ी।
शारदा इंस्टीट्यूट आॅफ फिल्म टेलेंट (सिफ्ट) के बैनर तले बन रही फिल्म हिन्दी शार्ट फिल्म ‘इन्काउंटर’ की शुटिंग पीलीभीत किच्छा हाईवे पर सर्वप्रथम कैमरे की विधिवत पूजा—अर्चना की गई। तद्परान्त मुर्हत शॉर्ट फिल्माया गया। फिल्म में हल्द्वानी, बिलासपुर, रूद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं, पीलीभीत, नानकमत्ता, शक्तिफार्म व सितारगंज के कलाकार काम कर रहे हैं। शारदा इंस्टीट्यूट आॅफ फिल्म टेलेंट (सिफ्ट) के प्रवक्ता आकाश सिंह ने बताया कि हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘ए जर्नी आॅफ लाइफ’, जीन्स बाबा, लोनली मदर के बाद यह चौथी फिल्म है। उन्होंने बताया कि सिफ्ट शीघ्र ही बड़े बजट की हिन्दी फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। इन्काउंटर का निर्देशन उत्तराखंड के जाने—माने फिल्म डायरेक्टर कर रहे हैं कहानी भी उन्हीं की है। जबकि फिल्म की स्क्रिप्ट और संवाद वरिष्ठ पत्रकार खूब सिंह ‘विकल’ ने लिखे हैं।
बाईट-खूब सिंह विकल