आदि गुरु शंकराचार्य की पावन भूमि पर विराजमान ज्योर्तिमठ में आज सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखी गई शिव भक्तों ने महादेव का जल, दूध, दही से अभिषेक किया और अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी इस अवसर पर दुर्गा स्वयं सहायता समूह के द्वारा शिव भक्तों के लिए बेलपत्र ,पुष्प आदि की व्यवस्था की गई थी शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं ज्योर्तिमठ के पुजारी महिमानंद उनियाल ने बताया कि जो भी प्राणी सच्ची श्रद्धा भाव से भगवान भोले का जलाभिषेक करता है उसे दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होती है इसलिए सावन मास में इससे स्थान में हजारों की संख्या में शिव भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं बताया कि आज सुबह से ही लगभग 3000 शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर चुके हैं
सावन के आखिरी सोमवार को शिव भक्तो ने किया शिव का अभिषेक
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...