Home खेल द हैरिटेज स्कूल अन्तर सदनीय कनिष्ठ ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट पर सागवान सदन...

द हैरिटेज स्कूल अन्तर सदनीय कनिष्ठ ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट पर सागवान सदन का कब्जा

145
0

देहरादून। अन्तर सदनीय कनिष्ठ ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली गई और इस दौरान फाइनल मैच सागवान सदन एवं मंदाकिनी सदन के बीच खेला गया और संघर्षपूर्ण मैच में सागवान सदन ने 1-0 गोल के अंतर से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मैच सागवान सदन एवं मंदाकिनी सदन के बीच खेला और मैच के शुरूआत से ही दोनों ओर के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हावी होते हुए गोल करने के लिए अटैक किये और यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा।
इस अवसर पर मैच में खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए शानदार खेल खेलते हुए दोनों सदनों के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और मैच में सागवान सदन के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर हावी होते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान मैच में मंदाकिनी सदन के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी करने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई और मैच 1-0 से सागवान सदन ने जीतकर खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर स्कूल की काउंसलर चारू चौधी एवं प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी ने विजेताओं एवं उप विजेताओं ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब सागवान सदन के शिवाश बर्थवाल को प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी, जूनियर काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here